Punjab Election News: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी ने रणनीतिक तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली है. बीजेपी के विश्वत सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींडसा की पार्टी के साथ गठबंधन का मसौदा लगभग तैयार कर लिया गया है. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ आधिकारिक गठबंधन का भी ऐलान हो सकता है.
पंजाब की 117 सीटों में से 80-85 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 20 से 25 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. साथ ही कुछ सीटें सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी को दी जाएंगी. जल्द ही पूरे गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
अब तक पंजाब में अकाली दल के साथ छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली बीजेपी अब कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ बड़े भाई की भूमिका में नज़र आ सकती है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते के बाद पंजाब के गठबंधन का एलान हो सकता है.
हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की मुलाकात हुई थी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी थी. उसके बाद कई राउंड की बातचीत तीनों पार्टियों के बीच हो चुकी है. अब तकरीबन पूरा गठबंधन तय हो चुका है.