नई दिल्ली: बीजेपी का दामन छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सिद्धू ने हाल ही में दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही कांग्रेस में उनके शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.
एक तरफ जहां उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस में उनकी भूमिका को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी, लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर का कहना है कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी सिद्धू उसे मानेंगे.
गुरुवार को कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि सिद्धू पार्टी टिकट से पंजाब चुनाव में लड़ेंगे. नवजोत कौर 28 नवंबर को ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं.
कांग्रेस में क्या होगी सिद्धू की भूमिका ?
सिद्धू कांग्रेस में शामिल होंगे लेकिन कांग्रेस में उनकी भूमिका क्या होगी, इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि केजरीवाल इसको लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि सिद्धू कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हैं.
केजरीवाल का दावा अपनी जगह है लेकिन फिलहाल कांग्रेस से सिद्धू की डील का राज नहीं खुला है लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर जरूर कह रही है कि पार्टी जो भूमिका देगी, सिद्धू उसे निभाएंगे. सिद्धू राजनीति की नई पारी में बैटिंग करने को तैयार हैं लेकिन जब से उन्होंने बीजेपी छोड़ी है उनको लेकर कई तरह की खबरें आईं.
केजरीवाल और सिद्धू में नहीं बनी थी बात
सिद्धू को लेकर सियासत काफी गर्म रही. सबसे पहले सिद्दू ने राज्यसभा की सीट छोड़ी और फिर बीजेपी से इस्तीफा दिया. इसके बाद जोर शोर से चर्चा हुई की सिद्धू केजरीवाल की पार्टी में जाएंगे. केजरीवाल और सिद्धू के बीच बातचीत हुई भी लेकिन बात नहीं बन पाई.
इस बीच ये कहा गया कि सिद्धू सीएम का उम्मीदवार बनना चाहते थे, लेकिन केजरीवाल इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद सिद्धू ने आवाज-ए-पंजाब नाम से मोर्चा भी बनाया. मोर्चा तो बना लेकिन बात जम नहीं पाई. अब सिद्धू की पत्नी कांग्रेस में हैं और सिद्धू भी कांग्रेस के जरिए नई इनिंग के लिए तैयार हैं.