पंजाब: सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लंबी से दाखिल किया पर्चा
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज चुनाव के लिए पर्चा भर दिया. इस दौरान पूरा परिवार उनके साथ था. प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के मुक्तसर के लंबी क्षेत्र से पर्चा भरा.
प्रकाश सिंह बादल ने इस मोके पर कहा कि हम हमेशा से चुनाव के लिए तैयार थे. कुछ लोग हंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भगवंत मान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने बयानों से पंजाब का माहौल खराब कर रहे है.
इस मौके पर उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल और बहू हरसिमरत कौर बादल भी साथ थीं. प्रकाश सिंह बादल 11वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग है. इस वक्त पंजाब में अकाली दल-बीजेपी की सरकार है.
बीजेपी ने आज पंजाब के लिए अपनी पहली लिस्ट भी जारी की है. पंजाब में बीजेपी, अकाली दल से मिलकर 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपनी 23 में से 17 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है, 6 उम्मीदवारों का एलान बाद में होगा.