Corona Cases In Punjab: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे हैं. एक तरफ जहां संक्रमितों के मामलों में इजाफा देख पूरा देश चिंता में है वहीं दूसरी तरफ पांच राज्यों में होने वाले चुनावों ने इन राज्यों में हलचल बढ़ा दी है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंताओं के बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि अगर राज्य में कोविड के मामले बढ़ते रहें तो चुनावी रैलियों को रोकने के बारे में फैसला लिया जा सकता है. 


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर कोविड के चेन को तोड़ने के लिए हम स्कूल और कॉलेज बंद कर सकते हैं तो इस दौरान चुनावी रैलियां भी नहीं होनी चाहिए. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देशों जारी किए हैं उसमें रैलियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. पांजाब के सीएम जल्द ही कोरोना समीक्षा बैठक बुलाएंगे और इस पर फैसला लेंगे. " 


 






कोराना संक्रमण को लेकर हालात खराब


बता दें कि पंजाब में कोराना संक्रमण को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं. केवल आठ दिन में संक्रमण की जद में 21 जिले पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को पंजाब में  रिकॉर्ड 1027 कोरोना के नए मामले आए हैं और दो संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं पटियाला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. यहां 366 नए संक्रमित मिले हैं. 


पटियाला, पठानकोट बना हॉटस्पॉट


पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पटियाला और पठानकोट से आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पटियाला में 366 नए संक्रमित मिलने के साथ ही यहां की संक्रमण दर 15.43 प्रतिशत पहुंच गया है जबकि पठानकोट में 88 नए संक्रमित मिले हैं, यहां की संक्रमण दर 17.36 प्रतिशत दर्ज की गई है.


इस बीच आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


CGBSE Exams 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले करना होगा ये काम वरना नहीं बैठ सकेंगे एग्जाम में, जानें विस्तार से


Bihar Weather Forecast: कोहरे की चादर से ढका प्रदेश, अभी एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा ठंड का कहर, देखें अपडेट