Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से हार गई हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने जीत हासिल की है. डॉ. अमनदीप कौर ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से मालविका को हराया है.


बता दें कि मोगा विधानसभा सीट शुरू से ही पंजाब की अहम सीट मानी जाती है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के हरजोत कमल सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ग्रोवर को कड़े मुकाबले में 1764 वोटों से हरा दिया था. 


10 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुई थीं मालविका


मालविका सूद इस साल 10 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुई थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में मालविका ने कांग्रेस का हाथ थामा था. अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन को जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. हालांकि, मालविका चुनाव हार गईं. 


प्रचंड बहुमत हासिल करने की ओर AAP


वहीं, पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में रुझानों में आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करने की ओर है. रुझानों में कांग्रेस को 17, शिरोमणि अकाली दल 4 सीटों पर आगे चल रही है. यहां की 117 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है, जबकि आम आदमी पार्टी इससे काफी आगे है. 


पंजाब में आम आदमी पार्टी की इस एतिहासिक जीत के हीरो भगवंत मान रहे हैं. पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था. भगवंत मान संगरूर सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. 


ये भी पढ़ें- 


Punjab Election Result 2022: 'आप' की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के सामने भावुक हुईं भगवंत मान की मां, बेटे को लगाया गले, Video


Goa Election Result 2022: बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं, विपक्षी उम्मीदवार के लिए काम किया, पणजी से भाजपा उम्मीदवार का आरोप