Punjab Election: चुनाव से पहले आपस में भिड़ें कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह करवाल और LIP विधायक के समर्थक, कई घायल, जांच जारी
Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता का दावा है कि बैंस और उनके समर्थकों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीख को नजदीक देखते हुए सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. इस बीच बीती रात आत्म नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलजीत सिंह करवाल और लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों के बीच झड़प हो गया. इस झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इसके अलावा पांच गाड़ियोों के साथ भी तोड़फोड़ की गई.
करवाल ने अपने एक बयान में कहा कि इस पूरे विवाद की शुरुआत सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों ने की थी. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ कल रात ढाबा रोड स्थित ऑफिस में बैठक कर रहे थे तभी सामने से बैंस अपने बेटे और 50 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मेरे समर्थकों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि बैंस के संमर्थकों के पास लाठी और लोहे की रॉड थी.
An alleged clash broke out b/w supporters of Congress’ Kamaljit Singh Karwal & Lok Insaaf Party's Simarjit Bains, last night
— ANI (@ANI) February 8, 2022
Karwal alleged that Bains attacked, fired (at his convoy). Action to be taken in the matter: Ravicharan Singh, Jt CP Rural, Ludhiana #PunjabPolls (07.02) pic.twitter.com/Nt8vztzRuK
सड़क पर खड़ी गाड़ी के साथ तोड़फोड़
करवाल ने दावा किया कि सामने वाली पार्टी के लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करने शुरू किया लेकिन जब उनके पार्टी के समर्थकों ने इस बात पर आपत्ती जताई और उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. करवाल ने कहा कि क इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थक इतने पर भी नहीं रुके उन लोगों ने वहां भी गोलियां चलाई.
वहीं घटना के भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और पुलिस इस पूरे मामले के जांच में लग गई है. करवाल न कहा कि विपक्षी पार्टी को ये अच्छे से पता है कि है वह यह चुनाव हारने वाले हैं इसलिए वह कांग्रेस के समर्थकों पर हमला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संसद में दिए PM Modi के बयान पर घमासान, केजरीवाल ने बताया झूठ, कांग्रेस ने कहा- बिना योजना के लॉकडाउन थोपा था