लोगों के लिए मिसाल बने शरीर से जुड़े दो भाई, वोटिंग सेंटर पहुंचकर अलग-अलग डाला वोट, जनता से की ये अपील
वोटिंग के दौरान आज राज्य में एक शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

एक लोकतंत्र के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि देश की सभी जनता को वोट करने का अधिकार मिले और वह सरकार चुनने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. मतदान की ताकत जनता को देश के संविधान से मिलती है. यह हर लोकतांत्रिक देश में रहने वाले लोगों का संवैधानिक अधिकार है. आज देश के दो बड़े राज्यों पंजाब और यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई.
वहीं वोटिंग के दौरान आज राज्य में एक शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने अपने मत का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों से भी वोट देने की अपील की. सोनू-मोनू ने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए.”
पंजाब: शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।” pic.twitter.com/L797EYxibM
बहुत ही अनोखा मामला
हर साल चुनाव में कई ऐसे युवा होते हैं जो पहली बार अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. ऐसे में एक ऐसे युवा का वोट देना जिसके एक शरीर से दो बच्चे जुड़े हैं, किसी प्रेरणा से कम नहीं है. पंजाब में मनवाल के PRO, गौरव कुमार ने कहा, 'यह बहुत ही अनोखा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है. वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं. वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है. "
यह बहुत ही अनोखा मामला है। चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है। वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है: गौरव कुमार, PRO, मनवाल, पंजाब https://t.co/L6Ic04bLyd pic.twitter.com/cLWVl8E9lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
117 सीटों पर चुनाव आज
पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर आज यानी 20 फरवरी को मतदान हो रहा है. राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

