चंडीगढ़: पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी और आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की सीट पर प्रचार की कमान अब परिवार ने संभाल ली है. सिद्धू के बेटे करन सिद्धू अमृतसर में अपने पापा के लिए प्रचार करते दिखे.


पंजाब: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, अकाली-BJP गठबंधन को मिला ‘डेरा’ का आशीर्वाद


सिद्धू पर कांग्रेस के लिए पूरे पंजाब में प्रचार की जिम्मेदारी है. इसलिए खुद सिद्धू की सीट पर प्रचार का जिम्मा उनकी पत्नी नवजोत कौर और उनके बेटे करन सिद्धू ने उठा रखा है. करन सिद्धू घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और अपने पापा के लिए वोट मांग रहे हैं.



करन पेशे से वकील हैं और दिल्ली में रहते हैं. सिद्धू के बेटे को भी पता है कि सिद्धू के लिए इस बार का चुनाव साख का सवाल है. इसलिए पहली बार वो भी प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं.


चुनाव से ठीक पहले सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए हैं.  सिद्धू अमृतसर ईस्ट की उसी सीट से उम्मीदवार हैं जहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ती थीं. सिद्धू को अपनी सीट तो जीतनी ही है, उनके ऊपर पूरे पंजाब में कांग्रेस की जीत के लिए माहौल बनाना है. यही वजह है कि सिद्धू की सीट पर प्रचार की कमान परिवार ने संभाल ली है.