Punjab Elections 2022: पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावों से पहले कांग्रेस जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों के लिए 3100 रुपए की अंतरिम वित्तीय राहत की एक और किस्त की घोषणा की है. ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने दी है.
दो दिन पहले किए ये एलान
दो दिन पहले सीएम चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. साथ ही राज्य में तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली सस्ती करने का एलान किया था. सीएम चन्नी ने कहा था पंजाब में जो घरेलू बिजली उपभोक्ता 7 किलोवाट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी. पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपएप्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा. इसके बाद 100 से 300 यूनिट के बीच खपत 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से चार्ज होगी.
डीए में 11 फीसदी बढ़ोतरी का एलान
इनके अलावा सीएम चन्नी ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी बढ़ोतरी का एलान भी किया था. जिसके बाद अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर महीने कुल 440 करोड़ रुपए खर्च होंगे. चन्नी सरकार के इस कदम से 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा.