Punjab Elections 2022:  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने घोषणा की कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पटियाला (Patiyala) सीट से मैदान में उतरेंगे. सिंह ने अपने फेसबुक पेज 'पंजाब दा कैप्टन' पर लिखा, 'मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा. पटियाला पिछले 400 साल से हमारे साथ रहा है. मैं इसे (Navjot Singh Sidhu) सिद्धू का नहीं होने दूंगा.'


अमरिंदर का पारिवारिक गढ़ रहा है पटियाला


पटियाला विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का पारिवारिक गढ़ रही है. उन्होंने चार बार 2002, 2007, 2012 और 2017 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. सिंह ने 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी पत्नी परनीत कौर ने तब पटियाला से चुनाव लड़ा और तीन साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.


अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को दी थी चेतावनी


अमरिंदर सिंह ने अप्रैल में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को पटियाला से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि सिद्धू की जमानत जब्त हो जाएगी. सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चुना गया था.


यह भी पढ़ें-


UP Elections 2022: आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में होंगे जेपी नड्डा, 12 जिले के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद


Kisan Mahapanchayat: कृषि कानून वापसी के बाद आज लखनऊ में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल