Punjab Elections 2022: पंजाब का सबसे ताजा सर्वे, ना कांग्रेस और ना BJP, इस पार्टी की सरकार चाहती है जनता
Punjab Elections Latest Survey: सर्वे में हमने जानने की कोशिश की कि आखिर पंजाब की जनता इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना रही है. ताजा सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
Punjab Elections Latest Survey: इस साल पंजाब किसान आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन किया, जिनको मोदी सरकार को आखिरकार वापस लेना पड़ा. किसान आंदोलन के दौरान खूब राजनीति रोटियां भी सेकी गईं, क्योंकि मामला विधानसभा चुनाव से जुड़ा था. यानी कोई पार्टी किसानों को नाराज नहीं करना चाहती थी. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. इसको लेकर आपका चैनल एबीपी न्यूज़ हर हफ्ते सी वोटर के साथ सूबे की ताजा स्थिति जानने की कोशिश करता है. इस ताजा सर्वे में हमने जानने की कोशिश की कि आखिर पंजाब की जनता इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना रही है. ताजा सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
पहला सवाल- पंजाब में कौनसी पार्टी जीतेगी चुनाव?
C-VOTER का सर्वे-
- 32 फीसदी लोग चाहते हैं AAP जीते
- 27 फीसदी लोग चाहते हैं कांग्रेस जीते
- 11 फीसदी लोग चाहते हैं अकाली दल जीते
- 6 फीसदी लोग मानते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा आएगी
- 3 फीसदी लोग चाहते हैं अन्य जीते
- जबकि 31 फीसदी लोगों ने कहा कि हमें कुछ नहीं पता.
दूसरा सवाल- क्या लोग पंजाब सरकार से नाराज हैं और सरकार बदलना चाहते हैं?
- 66 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं.
- 34 फीसदी लोगों ने कहा कि न तो सरकार से नाराज हैं और न ही बदलना चाहते हैं.
BJP-अमरिंदर सिंह की पार्टी के बीच सीटों पर बनी बात!
बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की हाल ही में गठित पंजाब लोक कांग्रेस के आज विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है. इस गठबंधन में अकाली दल संयुक्त के सुखदेव सिंह ढींढसा के शामिल होने के संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक BJP गठबंधन में बड़ी सहयोगी होगी. कुल 117 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 70 से 82 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और शेष सीटों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा को पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब की वो सीटें, जहां दलित तय करते हैं हार और जीत, सूबे में ऐसे हैं समीकरण