Punjab Assembly Elections: पंजाब में इस वक्त राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. लगातार पार्टियां अपने फैसलों से सभी को चौंका रही हैं. अब शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने एलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मजीठिया अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़कर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को टक्कर देंगे. इसके अलावा भी अपनी पुरानी सीट मजीठा से भी ताल ठोकने के लिए तैयार हैं.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को अमृतसर में इस बात का एलान किया. अकाली दल के इस फैसले के बाद अमृतसर ईस्ट सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. सिद्धू ने पिछली बार इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी. बिक्रम मजीठिया 2007 से मजीठा हलके से चुनाव लड़ते रहे हैं और लगातार तीनों चुनाव जीते हैं. अब मजीठिया को अकाली दल ने सिद्धू के खिलाफ उतारनेे का फैसला किया है.
इस वक्त मजीठिया काफी मुसीबत में फंसे हुए हैं. ड्रग्स केस में उनकी अग्रिम ज़मानत हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दी है अब उनके पास सुप्रीम कोर्ट का विकल्प बचा है. हाईकोर्ट ने मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए 3 दिन की मोहलत दी है. वैसे मजीठिया को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी लगातार जारी है. विपक्षी दल उन पर इस मामले को लेकर निशाना साध रहे हैं, जबकि अकाली नेता इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं. आगामी दिनों में पंजाब के राजनीतिक गलियारों में सियासी सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद है. अगले महीने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी कोशिशों में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जाट समाज के करीब 250 नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक, जानें क्या है 'जाटलैंड' का गणित?