Punjab Elections 2022: पंजाब में अलगे साल विधानसभा (Punjab Assembly Elections) के चुनाव होने हैं. आपका पसंदीदा चैनल एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ मिलकर हर हफ्ते चुनावी राज्यों का सर्वे कर रहा है. जानिए पंजाब में अगले साल Congress, BJP और AAP में किसकी बन सकती है सरकार और कौन है जनता का पसंदीदा सीएम.
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि पंजाब में चुनाव कौन जीतेगा? इसके जवाब में-
- 27 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया.
- 29 फीसदी लोगों ने आप के पक्ष में वोट किया.
- 10 फीसदी लोग चाहते हैं कि अकाली दल की सरकार बने.
- जबकि सिर्फ 1 फीसदी लोग मानते हैं पंजाब में बीजेपी चुनाव जीतेगी.
- 25 फीसदी लोगों ने कुछ भी नहीं कहा.
Punjab Elections: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का सियासी अवतार, चंडीगढ़ में लॉन्च की ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’
बता दें कि सर्वे में 1 फीसदी लोग मानते हैं कि राज्य में अन्य चुनाव जीतेंगे तो वहीं, 7 फीसदी लोगों का कहना है कि त्रिशंकु विधानसभा बनेगी.
सीएम की पसंद कौन?
ABP Cvoter Survey के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो 32 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पसंद किया. वहीं 24 फीसदी ने अरविंद केजरीवाल, 2 फीसदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, 17 फीसदी ने सुखबीर सिंह बादल, 13 फीसदी ने भगवंत मान और 5 फीसदी ने नवजोत सिद्धू और 7 फीसदी ने अन्य पर भरोसा जताया. पंजाब पर ये सर्वे सात दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच किया गया था, जिसमें 5687 लोगों की राय ली गई.