चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में विश्वास पार्टी के प्रमुख प्रचारकों में से एक थे. पंजाब में ड्रग्स कारोबार के खिलाफ अभियान में भी कुमार विश्वास ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.

वहीं इस मामले पर आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि कुमार विश्वास का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. वह वहां के स्टार प्रचार के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.

गोवा की आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

  • अरविंद केजरीवाल

  • मनीष सिसोदिया

  • गोपाल राय

  • आशुतोष

  • कुमार विश्वास

  • एलविस गोम्स

  • अलका लांबा


पंजाब की आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में प्रचार के लिए 28 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट आप ने चुनाव आयोग को भी सौंप दी है. लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है.

इस लिस्ट में आप की दो महिला नेताओं राखी बिड़लान और बलजिंदर कौर भी शामिल है. राखी बिड़लान दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष हैं. बता दें कि आप के ये 28 स्टार प्रचारक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर वोटरों से संपर्क करेंगे. इस बीच वह कारोबारी, किसानों, शिक्षकों और डेरा प्रमुखों से मुलाकात कर पार्टी की रणनीति का बखान करेंगे.

यह होंगे स्टार प्रचारक

  • अरविंद केजरीवाल

  • मनीष सिसोदिया

  • भगवंत मान

  • राखी बिड़लान

  • गुरप्रीत वरिच

  • एस.एस फुलका

  • जरनैल सिंह

  • संजय सिंह

  • साधु सिंह

  • हिम्मत सिंह शेरगिल

  • सुखपाल खेरा

  • कंवर संधु

  • सत्येंद्र जैन

  • कपिल मिश्रा

  • बंत सिंह

  • बलजिंदर कौर

  • मोहन सिंह फल्यनवाला

  • अमन अरोड़ा

  • हरजोत बैंस

  • चंदन ग्रेवाल

  • सिमरनजीत बैंस

  • मदनलाल

  • जरनैल सिंह

  • डॉ. नजीर

  • करतार पहलवान

  • सुखविंदर सुखी

  • बलविंदर बैंस

  • जस्सी जसराज