Punjab Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का किसान एक बार फिर विरोध करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब संगठनों ने हाल ही में मीटिंग कर ये फैसला लिया है. MSP पर वादाखिलाफी, लखीमपुर हिंसा मामले में बीजेपी नेता अजय मिश्र टेनी पर कोई कार्रवाई न होने और आशीष मिश्रा की जमानत मिलने का किसान विरोध कर रहे हैं. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पीएम मोदी के पंजाब आने पर उनका विरोध का ऐलान किया है.
इस संबंध में SKM ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है जिसमें सभी किसानों से प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई है. इसके साथ ही पंजाब में बीजेपी की गठजोड़ पार्टियों का विरोध करने का ऐलान भी किया गया. आपको बताते चलें कि पीएम मोदी 14 फरवरी को पंजाब दौरे पर जालंधर आ रहे हैं. इसके बाद वे 16 फरवरी को पठानकोट व 17 फरवरी को अबोहर में रहेंगे.
पीएम मोदी की रैलियों का होगा विरोध- संयुक्त किसान मोर्चा के नेता
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. दर्शन पाल का कहना है कि पंजाब में पीएम मोदी की रैलियों का विरोध किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि विरोध शांतिपूर्ण होगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पीएम मानी जा चुकी मांगों के लागू करने का ऐलान करते हैं तो विरोध प्रदर्शन को टाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ उसकी सहयोगी दल पंजाब लोक कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल का भी वो विरोध करेंगे.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में फैसला लिया गया कि वो 14 फरवरी को पीएम मोदी और केंद्र सरकार के पुतले फूंकेंगे और 16 फरवरी को तहसील स्तर पर पीएम और केंद्र सरकार की अर्थियां फूंकी जाएंगी.
यह भी पढ़ें.
SEBI Action: सेबी ने अनिल अंबानी और उनकी इस कंपनी को बाजार से किया बैन, लगा झटका
Budget Session First Phase Completed: संसद के बजट सत्र का पहला चरण पूरा, 14 मार्च से होगा दूसरा चरण