Punjab Elections: ABP न्यूज़ के शो ‘घोषणा पत्र’ में सिद्धू पर बरसे AAP सांसद भगवंत मान, सीएम पद पर भी दिया जवाब
Punjab Elections 2022: एबीपी न्यूज़ ने भगवंत मान से नवजोत सिंह सिद्धू और आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कई तीखे सवाल किए. ये शो आज शाम सात बजे प्रसारित किया जाएगा.
![Punjab Elections: ABP न्यूज़ के शो ‘घोषणा पत्र’ में सिद्धू पर बरसे AAP सांसद भगवंत मान, सीएम पद पर भी दिया जवाब Punjab Elections: Must watch ABP news's show Ghoshna Patra with AAP leader Bhagwant Mann today Punjab Elections: ABP न्यूज़ के शो ‘घोषणा पत्र’ में सिद्धू पर बरसे AAP सांसद भगवंत मान, सीएम पद पर भी दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/a92ebdaeadde0a6e000171518c1fece9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान अब किसी भी वक्त हो सकता है. जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, सूबे की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. चुनाव से पहले आपका चैनल abp न्यूज़ अपने चुनावी शो ‘घोषणापत्र’ के मंच पर राजनीति के दिग्गजों से तीखे सवाल पूछता है. इस शो में पंजाब में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी सिरकत की, जिनसे एबीपी न्यूज़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कई तीखे सवाल किए. ये शो आज शाम सात बजे प्रसारित किया जाएगा.
शो में भववंत मान पर चले सवालों के तीर
एबीपी न्यूज़ ने भगवंत मान से पूछा-
- भगवंत मान को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर मौका मिल रहा है या नहीं?
- भगवंत मान राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं या नहीं?
- आम आदमी पार्टी जिसपर जो चाहे आरोप लगा देती है और बाद में माफी भी मांगती है, क्यों?
कौन बनेगा पंजाब का मुख्यमंत्री? भगवंत मान @BhagwantMann ने दिया पूरा जवाब…
— ABP News (@ABPNews) January 6, 2022
देखिए 'घोषणापत्र' आज शाम 7 बजे abp न्यूज पर@jagwindrpatial @awasthis #GhoshnapatraOnABP #PunjabElection2022 #BhagwantMann pic.twitter.com/0b28yF6hzk
सिद्धू पर बरसे भगवंत मान
शो में जब भगवंत मान से कांग्रेस में पिछले दिनों चली खींचतान और नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा, ‘’उनकी पार्टी में सब चल रहा है, लेकिन उनकी सरकार नहीं चल रही. चन्नी की जाखड़ से नहीं बनती, जाखड़ की बाजवा से नहीं बनती, बाजवा की रंधावा से नहीं बनती, रंधावा की बिट्टू से नहीं बनती, बिट्टू की सिद्धू से नहीं बनती और सिद्धू की इन सभी नेताओं में से किसी से नहीं बनती.’’
सिद्धू मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं- मान
भगवत मान ने कहा, ‘’सिद्धू राज्य का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि अबतक कोई घोषणा भी नहीं हुई. वह सिर्फ मैं, मैं करते हैं.’’
यह भी पढ़ें-
Omicron in India: देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 2630 मामले दर्ज, जानिए किस राज्य में क्या है ताजा स्थिति
PM's Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, तीन दिन मे सौंपेगी रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)