Balbir Rajewal ने कहा- टिकट बेचती है AAP, Raghav Chadha ने किया पलटवार
Punjab Election: बलबीर राजेवाल (Balbir Rajewal) ने आरोप लगया है कि आप में टिकटों की बिक्री की जाती है. वहीं राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस मामले पर जमकर पलटवार किया है.
Punjab Election 2022: बलबीर राजेवाल (Balbir Rajewal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुझे पंजाब (Punjab) चुनाव में चेहरा बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मेरे मना करने के बाद भी टिकट देना चाह रहे थे ऐसे में मैं पीछे हटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकट बिकते हैं.
उन्होंने कहा, ''आप के साथ सीएम चेहरे को लेकर बातचीत किसान आंदोलन के बाद शुरू हुई. किसान आंदोलन खत्म होने के बाद ही हमारी बात शुरू हुई. मैं चाहता था कि मुझे मालूम रहे कि पार्टी किन-किन लोगों को टिकट दे रही है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में आपराधिक छवि और भ्रष्टाचार करने वाले उम्मीदवार भी घोषित किए हैं. ये मुझे बर्दाश्त नहीं था. लुधियाना में जो हुआ वो सबूत है कि टिकट बेचे गए हैं. इनके अपने कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं.''
वहीं बलबीर राजेवाल के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी के पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी में न टिकट बेची जाती है और न खरीदी जाती है, अगर कोई शख़्स कीचड़ उछालने की कोशिश करता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे. उसे सरकार बनने से पहले भी नहीं छोड़ेंगे और ना सरकार बनने के बाद.''
राघव चड्ढा ने कहा कि अब तक ऐसा कोई शख़्स पैदा नहीं हुआ है और न कोई रक़म बनी है जो पार्टी को ख़रीद सके. हालांकि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल से भी इन आरोपों पर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने भी इसका खंडन करते हुये कहा कि उनकी पार्टी में कोई टिकट नही बेच सकता, अगर ऐसा होता है तो वो उसे नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झूठे आरोप लगाने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा.
Goa Election: क्या गोवा में TMC से गठबंधन करेगी कांग्रेस? P Chidambaram ने दिया ये जवाब