पंजाब में शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन खत्म, 135 दिनों से टावर पर चढ़े पटियाला के टीचर आए नीचे, देखें-Video
ईटीटी और टीईटी पास शिक्षक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. सुरिंदर भी 135 दिनों से गर्मी-बारिश के बावजूद टावर पर डटे हुए थे.
अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हैं ताकि उसके जरिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके. कई बार इसके लिए लोग अन्न तक त्याग देते हैं तो कई बार कुछ अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर लोग सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला पंजाब के पटियाला में. यहां पर शिक्षकों का एक अनूठा विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया. इसके साथ ही, 135 दिनों से विरोध स्वरूप टावर पर चढ़े पटियाला के अध्यापक सुरिंदर पाल भी नीचे उतर आए हैं.
दरअसल, ईटीटी और टीईटी पास शिक्षक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. सुरिंदर भी 135 दिनों से गर्मी-बारिश के बावजूद टावर पर डटे हुए थे. सुरिंदर लंबे वक्त से वैकेंसी के इंतजार में थे. उन्होंने ईटीटी-टीईटी परीक्षा भी पास कर रखी है.
तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकते हैं कि कुछ लोग इस काम में मदद करते हुए नीचे दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: बाबुल सुप्रियो ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कहा- सांसद रहूंगा लेकिन राजनीति नहीं करूंगा