Punjab: तरनतारन में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम
Punjab: पुलिस को इसके अलावा इनके पास से आईडी एक टाइमर, डेटोनेटर बैटरी और छर्रे से लैस था.
Punjab Police Foil Terror Conspiracy: अभी हरियाणा के करनाल में विस्फोटक (Explosive) बरामद हुए कुछ ही दिन बीते थे कि पंजाब के तरनतारन जिले (Tarantaran District) में फिर दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने रविवार को एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब के तरनतारन जिले के नौशेरा जिले के पन्नुआ गांव में एक दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनक संदिग्धों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इन दोनों संदिग्धों के पास से एक काले रंग का धातु का बॉक्स बरामद किया. इस बॉक्स में आरडीएक्स पैक था. उसके साथ एक आईडी बरामद की गई. पुलिस को इसके अलावा इनके पास से आईडी एक टाइमर, डेटोनेटर बैटरी और छर्रे से लैस था. आपको बता दें कि पंजाब का तरनतारन जिला भारत पाकिस्तान सीमारेखा के पास स्थित है. यहां पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है.
Punjab Police today thwarted a possible attack and arrested two persons; recovered an IED with RDX packed in metallic black colour box from Naushehra Pannuan village in Tarn Taran district. IED was equipped with a timer, detonator, battery & shrapnels. pic.twitter.com/zogGTaX4oQ
— ANI (@ANI) May 8, 2022
करनाल में भी बरामद हुआ था बड़ी मात्रा में विस्फोटक
सके कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के करनाल में भी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. पुलिस तरनतारन जिले में मिले विस्फोटक के बाद इस मामले को भी करनाल के विस्फोटक के मामले से जोड़कर देख रही है. आपको बता दें कि करनाल से पकड़े गए आतंकियों ने इस बात का खुलासा भी किया था कि IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं जिसके बाद ED ने भी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
जोधपुर में दो दिन और बढ़ा कर्फ्यू, सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट
पार्टी नेताओं से अनबन की खबरों के बीच सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू