Punjab Police Foil Terror Conspiracy: अभी हरियाणा के करनाल में विस्फोटक (Explosive) बरामद हुए कुछ ही दिन बीते थे कि पंजाब के तरनतारन जिले (Tarantaran District) में फिर दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने रविवार को एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब के तरनतारन जिले के नौशेरा जिले के पन्नुआ गांव में एक दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनक संदिग्धों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इन दोनों संदिग्धों के पास से एक काले रंग का धातु का बॉक्स बरामद किया. इस बॉक्स में आरडीएक्स पैक था. उसके साथ एक आईडी बरामद की गई. पुलिस को इसके अलावा इनके पास से आईडी एक टाइमर, डेटोनेटर बैटरी और छर्रे से लैस था. आपको बता दें कि पंजाब का तरनतारन जिला भारत पाकिस्तान सीमारेखा के पास स्थित है. यहां पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक पाए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है.
करनाल में भी बरामद हुआ था बड़ी मात्रा में विस्फोटक
सके कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के करनाल में भी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. पुलिस तरनतारन जिले में मिले विस्फोटक के बाद इस मामले को भी करनाल के विस्फोटक के मामले से जोड़कर देख रही है. आपको बता दें कि करनाल से पकड़े गए आतंकियों ने इस बात का खुलासा भी किया था कि IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं जिसके बाद ED ने भी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
जोधपुर में दो दिन और बढ़ा कर्फ्यू, सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट
पार्टी नेताओं से अनबन की खबरों के बीच सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू