Punjab: एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आ गया किसान का महंगा घर, 40 लाख रुपये में 500 फीट दूर किया जा रहा शिफ्ट
Sangrur News: पंजाब से गुजरने वाले दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के बीच एक किसान का घर आ गया. 40 लाख रुपये लगाकर किसान अपना मकान शिफ्ट करवा रहा है.
Farmer House Shifted in Punjab: पंजाब के संगरूर (Sangrur) में एक मकान को खिसकाकर करीब 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है. मकान भारत माला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) के तहत दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रहा था. सरकार ने एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण किया है. इस मकान को हटाने के लिए सरकारी मुआवजा मिल रहा है.
घर एक किसान (Farmer) सुखविंदर सिंह सुखी (Sukhwinder Singh Sukhi) का है, जिनका कहना है कि उसने इसे बनाने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की है. संगरूर के रोशन वाला गांव में बने घर को शिफ्ट करने के लिए विशेष तकनीक से इसे रोजोना 10 फीट खिसकाया जा रहा है.
घर के मालिक सुखविंद सिंह सुखी ने बताया कि उनकी ढाई एकड़ जमीन एक्सप्रेसवे में आ रही है. खेत में ही उन्होंने अपना घर बनाया हुआ था और गेहूं-धान के बीज तैयार करने के लिए छोटी सी फैक्ट्री लगाई थी. घर और फैक्ट्री एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ गई. फैक्ट्री को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. सुखविंदर के मुताबिक, यह घर उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे 2017 में बनाना शुरू किया था और 2019 के आखिर में यह बनकर तैयार हुआ. करीब करोड़ रुपये इसमें खर्च हो गए.
#WATCH | A farmer in Punjab's Sangrur is moving his 2-storey house 500 feet away from its existing place pic.twitter.com/nrQoQhM0vO
— ANI (@ANI) August 20, 2022
इसलिए घर शिफ्ट करा रहा किसान
इस दो मंजिला घर में सुखविंदर अपने भाई के साथ रह रहे थे. इसी बीच दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे निकला और घर बिल्कुल उस रास्ते के बीच में आ गया. सुखविंदर के मुताबिक, आज इस घर को दोबारा बनाना पड़े तो महंगाई के कारण अब यह दो करोड़ से ज्यादा कीमत में बनेगा और उस समय इसको बनाने में दो साल का समय लगा था. उन्होंने कहा कि अब दो साल समय और खराब कैसे करें, इसलिए घर को शिफ्ट करने के लिए सोचा.
घर को खिसकाने में अभी इतने दिन और लगेंगे
गांव में एक घर को ऊपर उठाने का काम चल रहा था तो सुखविंदर के दिमाग अपने घर को शिफ्ट करने का विचार आया लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि घर में लकड़ी का काम बहुत ज्यादा हुआ है. तकनीक के सहारे घर को 250 फीट ज्यादा खिसकाया जा चुका है. सुखविंदर का कहना है कि घर को शिफ्ट करने में लगभग 40 लाख रुपये का खर्च आएगा. घर को शिफ्ट कर रहे मोहम्मद शाहिद अपने पिता के साथ काम करते हैं, वह पहले भी बिल्डिंग को लिफ्ट करने का काम करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने घरों को दूसरी जगह 10 से 15 फीट तक ही शिफ्ट किया है. सुखविंदर का घर करीब 200 फीट खिसक चुका है. मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यह अब चलता फिरता घर है जो दिन में 10 फीट आगे बढ़ता है. अभी इसे पूरी तरह से शिफ्ट करने में ढाई महीने और लगेंगे.
यह भी पढ़ें