मुक्तसरः पंजाब में किसान सियासी नेताओं का लगातार विरोध कर रहे हैं. अब किसानों ने गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग का विरोध किया है. वे हल्का गिद्दड़बाहा के गांव कोठे दशमेश नगर में गांव के ही एक परिवार मे हुई मौत पर सांत्वना देने पहुंची थीं.


किसानों ने रास्ते मे रोक कर कांग्रेस के विधायक की पत्नी से सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए. अमृता वडिंग गाड़ी से उतरीं और किसानो की बात भी सुनी. लेकिन माहौल किसी तरह से खराब न हो, इसलिए पुलिस  ने अमृता वड़िंग का बचाव करते हुए उनको किसानों की भीड़ से निकाल कर रवाना किया.


विधायक अमरिंदर राजा वडिंग बोले- मुझसे पूछो सवाल
वहीं, इस घटना के बाद विधायक अमरिंदर राजा वडिंग ने फेसबुक पर लाइव आकर किसानों कहा कि जो सवाल पूछने है मुझसे पूछो. मेरी पत्नी को रोक कर सवाल पूछने वाले आप कौन हो?  राजा वडिंग ने कहा ये जो हो रहा है, ठीक नहीं है. राजा वडिंग ने किसान नेताओ से विनती की है कि अगर ये किसान है तो इनको समझाएं कि औरत का सम्मान करें. अगर ये शरारती तत्व है तो इनके खिलाफ कारवाई करें.


किसान आंदोलन का समर्थन करते रहे हैं वडिंग
राजा वडिंग ने कहा कि ये जो भी लोग हैं, कोई बहादुरी का काम नहीं कर रहे हैं. औरत चाहे कोई भी हो, पंजाबी हर औरत का सम्मान करते हैं ,ये जो हुआ है, ऐसा नही होना चाहिए. गौरतलब है कि विधायक अमरिंदर राजा वडिंग किसान आंदोलन के पहले दिन से ही किसानों के हक में लगातार आवाज बुलंद करते रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में रात से झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट


Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद और बरेली में चार ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट