Captain Will Meet Amit Shah: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सिंह ऐसे समय में अमित शाह से मिलने वाले हैं जब उन्होंने शर्तों के साथ बीजेपी से गठबंधन की बात कही है. हालांकि उन्होंने मुलाकात को लेकर आज कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के वर्तमान आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा करने के लिए वह 25-30 लोगों के साथ अमित शाह से मुलाकात करेंगे.


अमरिंदर सिंह ने किसानों और सरकार के बीच गतिरोध को लेकर कहा, "मैं समझता हूं कि मैं समाधान तलाशने में मदद कर सकता हूं, क्योंकि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री रहा हूं और कृषक भी हूं." उन्होंने कहा, "वह किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्री से तीन बार मिल चुके हैं. वैसे तो किसान आंदोलन के समाधान का पहले से तय फॉर्मूला नहीं हो सकता, लेकिन बातचीत से कुछ निकलकर सामने आएगा, क्योंकि दोनों ही पक्ष-केंद्र सरकार और किसान, कृषि कानूनों से उत्पन्न संकट का हल चाहते हैं." 


किसान नेता के साथ नहीं की बैठक- कैप्टन


पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर उन्होंने किसी किसान नेता के साथ बैठक नहीं की है. उन्होंने कहा कि मैने इस मामले में जानबूझकर दखलअंदाजी नहीं की, क्योंकि किसान नहीं चाहते हैं कि नेता इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की केंद्र के साथ चार बैठकें बेनतीजा रही हैं, लेकिन अनौपचारिक वार्ता चल रही है. 


कैप्टन अरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसी के बाद उनकी बीजेपी के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि तब कैप्टन ने ट्वीट कर कहा था, "अमित शाह से कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की. उनसे क्रॉप डायवर्सिफिकेशन में पंजाब की मदद के अलावा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ गतिरोध को जल्‍द से जल्‍द हल करने का आग्रह किया." 


जल्द करेंगे नई पार्टी का एलान


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे. सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है, तो वह बीजेपी के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं.


अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल



Pegasus Issue: पेगासस मामले को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, संबित पात्रा बोले- झूठ बोलना उनकी आदत है