Charanjit Singh Channi: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद एक और बड़ा नेता कांग्रेस (Congress) का हाथ छोड़ने वाला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब (Punjab) में कुछ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है.
हालांकि, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप भी लगाया है. जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला जेल से रिहा होने के बाद इन अटकलों को हवा मिली है.
विधानसभा चुनाव के बाद हुए थे गायब
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस की हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी राजनीतिक सुर्खियों से गायब हो गए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को भारी जनादेश मिला था. भ्रष्टाचार के मामलों में अपने भतीजे की गिरफ्तारी के बाद भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव का दौरा कर पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की राजनीति में फिर से सक्रिय हुए. उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता के साथ काफी समय बिताया था. कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
खरगे समेत कई नेताओं से की थी मुलाकात
चरणजीत सिंह चन्नी को राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी देखा गया था. उन्होंने प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा था कि इस बैठक के जरिए पार्टी में उनके विरोधियों को संदेश दिया गया था कि वह अभी भी अहम हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू भी आलाकमान के संपर्क में
कांग्रेस अब जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के अगले कदमों पर भी उत्सुकता से नजर रख रहे हैं, जिन्होंने गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-