Punjab Politics: किसके कहने पर दी गई पूर्व सीएम चन्नी के भांजे को VIP सिक्योरिटी? विजिलेंस ने मांगी रिपोर्ट, जांच शुरू
Former CM Channi: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे को वीआईपी सिक्योरिटी दी गई थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने डीजीपी ऑफिस से इसका ब्योरा मांगा है.
![Punjab Politics: किसके कहने पर दी गई पूर्व सीएम चन्नी के भांजे को VIP सिक्योरिटी? विजिलेंस ने मांगी रिपोर्ट, जांच शुरू Punjab Former CM Charanjit Singh Channi nephew VIP security state Vigilance asked for report on it ann Punjab Politics: किसके कहने पर दी गई पूर्व सीएम चन्नी के भांजे को VIP सिक्योरिटी? विजिलेंस ने मांगी रिपोर्ट, जांच शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/5dd97688610ab7d662103d18be7f7faf1686199630742696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Politics: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किल बढ़ गई है. चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी अब विजिलेंस की रडार पर आ गए हैं. सिंह के भांजे को दी गई वीआईपी सिक्योरिटी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. चन्नी के भांजे को एस्कॉर्ट जिप्सी और कमांडो किसके कहने पर दिए गए विजिलेंस इसकी जांच कर रही है.
विजिलेंस ने डीजीपी ऑफिस से हनी को दिए गए एस्कॉर्ट और कमांडो का ब्यौरा मांगा है. विजिलेंस ने ब्यौरे में पूछा है कि हनी को कमांडो और एस्कॉर्ट गाड़ियां किसके निर्देश पर दी गई. इसके अलावा उसका रिकॉर्ड भी मांगा गया है. हनी पर पहले से ही अवैध रेत खनन का मामला दर्ज है. साथ ही हनी को फरवरी में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
चन्नी को किया था तलब
इससे पहले पंजाब की विजिलेंस टीम ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को तलब किया था. विजिलेंस टीम ने चन्नी के मुख्यमंत्री रहते हुए इस्तेमाल की गई सरकारी ग्रांट की जांच कर रही है. सीएम मान ने भी चन्नी और उसके भांजे पर नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)