Joginder Pal News: पंजाब में भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल (Joginder Pal Bhoa) को अवैध खनन (Illegal Mining) में लिप्त पाए जाने पर पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. अदालत ने आज पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेजा है. इस मामले में 8 जून को तारागढ़ पुलिस ने खनन एवं खनिज अधिनियम की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. बता दें कि, पिछले हफ्ते, पुलिस ने एक शिकायत के बाद, खनन समृद्ध किरियां गांव में कृष्णा क्रशर पर छापा मारा था.


पुलिस ने तीन ट्रक खनन सामग्री, एक क्रेन और एक ट्रैक्टर-ट्रेलर जब्त किया था. प्राथमिकी को उस छापे का नतीजा माना जा रहा है क्योंकि जोगिंदर पाल का परिवार कृष्णा क्रशर यूनिट में भागीदार है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण सैनी ने कहा था कि जोगिंदर पाल को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. तारागढ़ थाने में खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.  


पंजाब कांग्रेस ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध


वहीं पंजाब कांग्रेस ने जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि ये राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट मामला है. इसी तरह के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. 


कौन हैं जोगिंदर पाल?


बता दें कि, जोगिंदर पाल (Joginder Pal Bhoa) 2017 से 2022 तक भोआ (आरक्षित) से विधायक रहे थे और हाल ही के विधानसभा चुनाव में उन्हें कैबिनेट मंत्री लाल चंद (Lal Chand Kataruchak) ने 1,200 मतों से हराया था. जोगिंदर पाल एक बार सार्वजनिक कार्यक्रम में सवाल पूछने पर युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर चर्चा में रहे थे. जोगिंदर पाल को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) का करीबी माना जाता है. 


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022: फारूक अब्दुल्ला ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम लिया वापस, जानिए क्या बताई वजह 


Agnipath Scheme: 'पीएम मोदी को 'माफीवीर' बनना होगा, अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी,' राहुल गांधी का केंद्र पर हमला