गुरुवार को पंजाब के मुक्तसर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय बच्चे समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि सतनाम सिंह, उनकी पत्नी रानी कौर, सतनाम की बहन रघुबीर कौर और उनके 9 वर्षीय बेटे सुखजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.
तेज स्पीड होने की वजह से पेड़ से टकराई कार
बताया जा रहा है कि संगरूर के गांव भामावादी निवासी सतनाम सिंह पुत्र हरमंदर सिंह अपनी पत्नी, बेटे और बहन के साथ कार से मुक्तसर किसी काम से जा रहे थे. गाडी सतनाम की बुआ का बेटा राजिंदर सिंह, निवासी भैणी महाराज चला रहा था. सुबह के आठ बजे जब कार भलाईआणा में अनाज मंडी के पास पहुंची तो अचानक मोड़ पर तेज स्पीड होने की वजह से पूरी तरह मुड़ नहीं पाई और सीधे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए.
कार की छत को काटकर निकाले गए शव
हादसा इतना भयानक था कि कार की छत को काटकर शवों व जख्मी राजिंदर को निकाला गया. दुर्घटना में सतमनाम, उनकी पत्नी रानी, बहन रघुबीर कौर और भांजे सुखजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक राजिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं डीएसपी गिद्दड़बाहा नरिंदर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घायल राजिंदर सिंह को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर