Punjab Gas Leakage: पंजाब के लुधियाना में एक कारखाने में गैस लीक हो गई जिसमें अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बेहोश हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की एक टीम और एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. हर संभव मदद की जा रही है..बाकी जानकारी जल्द.'
गैस रिसाव का यह मामला लुधियाना के ग्यासपुरा का है. जानकारी के मुताबिक लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम मौके पर तैनात की गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में बेसुध हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने फिलहाल इलाके को सील कर दिया है और आगे की जांच की जा रही है.
अपने परिवार की तलाश में लोग
एक स्थानीय जिसके परिवार के कुछ लोगों की इस हादसे में मौत हो गई उसने बताया कि यह एक जहरीली गैस का रिसाव था जिसें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से तीन शव नीले पड़ गए हैं. यह इतना जहरीला है कि आप सांस नहीं ले पाएंगे.
एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उसके परिवार के भी 5 लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं जिनके बेहोश होने की खबर मिली है. घटनास्थल पर अपने परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही एक महिला ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह कारखाने के पास ही रहती है और वह अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढ रही है जो फैक्ट्री में फंसे हैं.
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: मन की बात को कांग्रेस ने बताया 'मौन की बात', कहा- आज फेकू मास्टर स्पेशल है