Punjab Girl Death Case: पंजाब के पटियाला में जन्मदिन का केक खाने से हुई बच्ची की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने सोमवार (22 अप्रैल) को बताया कि जिस केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की जान गई थी. उसमें सिंथेटिक स्वीटनर मिला है. पुलिस के मुताबिक जन्मदिन केक में सिंथेटिक स्वीटनर की अधिक मात्रा का इस्तेमाल किया गया था. जिसके खाने के बाद उसकी जान चली गई.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जिंदल ने बताया कि केक के एक सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट से पता चला है कि इसे पकाने के लिए अधिक मात्रा में सिंथेटिक स्वीटनर मिलाया गया था, जबकि भोजन और पेय पदार्थों में इसका इस्तेमाल कम मात्रा में किया जाता है. बता दें कि सिंथेटिक स्वीटनर से शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिससे जान को खतरा हो सकता है.


क्या है मामला?


दरअसल, बीते 24 मार्च को 10 वर्षीय बच्ची के जन्मदिन के लिए पटियाला की एक बेकरी से ऑनलाइन केक ऑर्डर किया गया था. चॉकलेट केक खाने के बाद बच्ची का पूरा परिवार बीमार पड़ गया था. हालांकि, घटना से पहले का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मानवी अपने परिवार के साथ जश्न मना रही थी. 


घटना वाले दिन क्या हुआ?


दादा के अनुसार, केक खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगी और मानवी ने गला सूखने की शिकायत की. इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. उन्होंने बताया कि उसे ऑक्सीजन पर रखा गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार का आरोप है कि चॉकलेट केक में जहरीला पदार्थ था.


बेकरी के खिलाफ होगी कार्रवाई


अधिकारियों ने कहा कि जिस बेकरी से ये केक ऑर्डर किया गया था. उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि बेकरी के मालिक के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है.


यह भी पढ़ें- Patiala: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाते ही 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की भी मुश्किल से बची जान