चंडीगढ़: पंजाब में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि के मद्देनजर संग्रहालय 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार श्री आनंदपुर साहिब में स्थित विरासत-ए-खालसा भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. यहां आम लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी रहेगी.


बड़ी संख्या में जमा न हों लोग
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'घातक वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए आमजनों को पंजाब सरकार की तरफ से जारी स्वास्थ्य परामर्शों का पालन करने की सलाह दी जाती है'. साथ ही ये भी कहा गया है कि 'होला मोहल्ला' उत्सव में भाग लेने के लिए श्री आनंदपुर साहिब आ रहे श्रद्धालु किसी स्थान पर बड़ी संख्या में जमा न हों.


ये भी पढ़ें:



मथुरा: रंगभरनी एकादशी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भक्त रंग में हुए सराबोर