(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Free Electricity: पंजाब सरकार ने निभाया अपना वादा, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए सर्कुलर जारी
Punjab Government: पंजाब की आप सरकार ने दिल्ली की तरह ही इस राज्य में बिजली मुफ्त देने की पहल की है. इसके लिए सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
Punjab Government Circular For Free Electricity: पंजाब सरकार ने दिल्ली (Delhi) की तरह ही इस राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया है. पंजाब की आप सरकार ने यहां की जनता को फ्री बिजली देने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है. इस सर्कुलर के तहत हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसी तरह एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाएंगे.
पंजाब की आप सरकार ने निभाया अपना वादा
गौरतलब है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पंजाब विधानसभा के चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. आखिरकार भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देने का फैसला ले लिया जो उन्होंने पूरा करके दिखा दिया है. फ्री बिजली देने का सर्कुलर जारी कर पंजाब की आप सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है. सर्कुलर में कहा गया है कि पंजाब की जनता को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसमें एक बिल में 600 यूनिट फ्री दिए जाने का प्रावधान ही है. इसके साथ ही जनरल वर्क के 600 से ज्यादा यूनिट आने पर सभी यूनिट का खर्चा उपभोक्ता को देना पड़ेगा. इसमें एससी, बीसी (BC) स्वतंत्रता सेनानी और जिन लोगों को पहले 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा था, वो भी फ्री बिजली के हकदार होंगे. अब उनके 300 प्रति यूनिट बिजली और एक बिल में 600 यूनिट बिजली का फ्री मिलेगी. इसके लिए अलग से एक फॉर्म जारी किया गया है. इस फॉर्म को इस वर्ग के लोगों को भरकर देना होगा.
ये भी पढ़ें: