चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और नौकरशाहों के लिए 400 से अधिक लग्जरी वाहनों की खरीददारी को मंजूरी प्रदान की है. परिवहन विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इन नये वाहनों के खरीदे जाने से राजकोष पर लगभग 80 करोड़ रूपये का भार पड़ने की संभावना है.
परिवहन विभाग के एक आदेश के मुताबिक नियमों के तहत विभाग ने मुख्यमंत्री के लिए दो बुलेट प्रूफ सहित 16 लैंड क्रूजर, उनके कर्मचारियों के लिए 13 महिन्द्रा स्कार्पियो, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारियों (ओएसडी) के लिए 14 मारूति डिजायर/ होंडा अमेज/ अर्टिगा कार को मंजूरी दी है.
इसके अलावा अमरिंदर सिंह कैबिनेट के 17 मंत्रियों को टोयाटा फॉर्च्यूनर या टोयाटा क्रिस्टा दी जाएंगी. जबकि विधायकों के लिए 97 टोयाटा क्रिस्टा खरीदी जाएंगी. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने नये लग्जरी वाहनों के लिए खरीद आर्डर नहीं दिया है.
हैदराबाद में बना देश का पहला 'डॉग पार्क', कुत्तों के लिए यहां हैं कई सुविधाएं
बीकेयू सहित कृषि संगठनों ने विभाग के आदेश की आलोचना करते हुये कहा है कि इससे राज्य के राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि राज्य पर करीब 1,95,978 करोड़ रुपये का कर्ज है.
यह भी पढ़ें-
अमृतसर रेल हादसा: जिस ट्रेन से गई 59 जानें उसके ड्राइवर ने कहा- भीड़ का अंदाजा नहीं था
31 अक्टूबर को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या हैं खासियतें
देखें वीडियो-