नई दिल्ली: किसानों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पंजाब की कैप्टन अमिंदर सिंह सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का एलान किया है. जिन किसानों के पास 5 एकड़ तक की जमीन है उनका वो वाला कर्ज माफ किया जाएगा जिन्होंने फसल उपजाने के लिए कर्ज लिया था. इसके साथ ही दो से पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की जाएगी.



 



पंजाब के करीब 10 लाख 25 हजार किसानों को इसका फायदा होना है. कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का वादा किया था. पंजाब से पहले महाराष्ट्र और यूपी ने कर्ज माफी का एलान किया है.



 



पंजाब की अर्थव्यस्था इस वक्त बड़े संटक में हैं इसके बावजूद कैप्टन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में सभी किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन सरकार ने सिर्फ पांच एकड़ तक जमीन वाले छोटे किसानों की कर्जमाफी का एलान किया.



 



सरकार के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट भी किया. सीएम ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को मिलने वाले मुआवजे को भी बढ़ाकर पांच लाख करने का एलान किया है.