पंजाब में रोजाना दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का सरकार का लक्ष्य, जानें क्या है तैयारी
पंजाब में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हर रोज दो लाख लोगों को वैक्सीन देने का निर्देश दिया है.
![पंजाब में रोजाना दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का सरकार का लक्ष्य, जानें क्या है तैयारी Punjab govt targets vaccinating two lakh people per day to reduce Covid deaths पंजाब में रोजाना दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का सरकार का लक्ष्य, जानें क्या है तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19202211/corona-punjab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना की बेकाबू होती स्थिति को देखते पंजाब सरकार ने हर रोज दो लाख लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है. पंजाब सरकार का मानना है कि इस आक्रामक अभियान से राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या और इससे होने वाली मौतों की बढ़ती दर पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट को रोजाना दो लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है. उन्होंने पिछले सप्ताह अधिकारियों का निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में इस लक्ष्य को पूरा किया जाना चाहिए.
हर जिले को अतिरिक्त एक करोड़ मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए राज्य की मुख्य सचिव विनी महाजन ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए उन्होंने हर जिले को अतिरिक्त एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. विनी महाजन ने कहा कि महामारी पर काबू पाने के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. शुक्रवार को विनी महाजन ने इस संबंध में राज्य के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई.
सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन डे मुख्य सचिव विनी महाजन ने इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सीनेशन डे मनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में शामिल करने के लिए सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा इस महीने यानी अप्रैल में प्रत्येक सप्ताह सरकार ने राज्य में 16 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य में अब तक 16 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मुख्य सचिव ने कहा कि प्राथमिकता वाले लोगों को पहले वैक्सीन दी जाए.
ये भी पढ़ें बिहार: स्टेशन परिसर में बिना मास्क के पाए गए तो देना पड़ेगा जुर्माना, कोरोना को लेकर रेलवे ने बढ़ाई सख्तीमहाराष्ट्र में अब तक 97 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)