Punjab: 'स्वर्ण मंदिर के नजदीक बने सराय पर नहीं लगे GST', राघव चड्ढा ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उठाई मांग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने स्वर्ण मंदिर के पास बनी सरायों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की.
Punjab Politics: पंजाब (Punjab) से आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात कर सरायों पर लगाई गई जीएसटी (GST) वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही इस मुलाक़ात के दौरान राघव चड्ढा ने पंजाब को भू-जल की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय पैकेज (Special Financial Package) भी देने की मांग की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बनी सरायों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है.
सिख धर्म के अनुयायियों में क्यों है नाराजगी?
वित्तमंत्री को दिए अपने ज्ञापन में चड्ढा ने लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण मंदिर के पास बनी सरायों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले से सिख धर्म के अनुयायियों और देश भर से श्री दरबार साहिब के दर्शन करने आने वाले भक्तों में नाराजगी है. राघव के मुताबिक वित्त मंत्री ने इस मुलाकात के दौरान भरोसा देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
किसानों के लिए क्या मांग की गई?
इस मुलाकात के दौरान राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने वित्त मंत्री से किसानों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज देने की भी मांग की. साथ ही तेजी से घटते भू-जल के मुद्दे का ज़िक्र करते हुए कहा कि पंजाब के किसानों को बचाने के लिए केंद्र सरकार को इस समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देने की ज़रूरत है.
Maharashtra Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना हुए फडणवीस, सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत नासाज
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान ICU में भर्ती, हाल चाल लेने जाएंगे अखिलेश यादव