बढ़ने वाली हैं राधे मां की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने धमकी की शिकायत पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
कपूरथला पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मित्तल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया अब कोर्ट ने कपूरथला प्रशासन से पूछा है कि वो क्या कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: स्वघोषित धर्म गुरु राधे मां की परेशानी बढ़ने वाली है. सुरेंद्र मित्तल की अर्जी पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला प्रशासन को नोटिस भेजा है. सुरेंद्र मित्तल ने राधे मां के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी कि उन्हें धमकियां मिल रही है.
कपूरथला पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मित्तल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया अब कोर्ट ने कपूरथला प्रशासन से पूछा है कि वो क्या कार्रवाई कर रही है.
राम रहीम पर कहा था- मोदी जी सब ठीक देंगे आपको राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के बाद राधे मां ने सीधे तौर पर फैसले पर कुछ भी कहने इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे पुरा भरोसा है इस विषय पर मोदी ही न्याय देंगे. राम रहीम की निंदा करने के सवाल पर राधे मां ने चुप्पी साध ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

