पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बैग मिला है. बैग मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बैग मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. बता दें कि दो जनवरी 2016 को पठानकोट में ही वायसेना के बेस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे.


पुलिस के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि एक स्थानीय निवासी ने कल बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यहां पठानकोट शहर और ममून छावनी में तलाशी अभियान चलाया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली.’’

 


बता दें कि तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में खुफिया एजेंसियो के अलर्ट जारी करने के बाद पठानकोट में भी पुलिस हरकत में आ गई थी. जिला पठानकोट में जम्मू कश्मीर से आने वाली हर गाड़ी को बारीकी से चेक किया जा रहा है.


कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के कठुआ और साम्बा जिले में एलर्ट जारी किया है. इसी अलर्ट के बाद खुफ़िआ एजेंसियों ने पंजाब सहित चार राज्यों में एलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते पंजाब पुलिस की तरफ से इंटरस्टेट सभी नाकों पर सुरक्षा बड़ा दी गई है और हर गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध पठानकोट जिले में किसी घटना को अंजाम न सके.


साल 2015 में सेना की वर्दी पहने हुये तीन सशस्त्र आतंकवादियों ने एक कार अगवा कर लिया था और गुरूदासपुर जिले के दिनानगर शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था. उन्होंने एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी. बाद ने उन्हें ढेर कर दिया गया था.

पिछले साल चार आतंकवादी सीमा पार से घुस आये थे और एक एवं दो जनवरी की दरम्यानी रात में पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.