Himachal Rain: पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल बारिश से टूटा, पठानकोट-जोगिंदरनगर के लिए कई दिनों से एक भी ट्रेन नहीं
Chakki Train Bridge Broken: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और पहाड़ों से आए सैलाब के कारण पंजाब का चक्की दरिया उफना गया और इस पर बना रेलवे पुल टूट गया.
![Himachal Rain: पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल बारिश से टूटा, पठानकोट-जोगिंदरनगर के लिए कई दिनों से एक भी ट्रेन नहीं Punjab-Himachal Pradesh Chakki railway bridge broken due to rain not single train for Jogindernagar-Pathankot Himachal Rain: पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल बारिश से टूटा, पठानकोट-जोगिंदरनगर के लिए कई दिनों से एक भी ट्रेन नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/d1b5acb2a08ea87ade0b6b2a68db7fc31661058254761488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पंजाब के चक्की दरिया (Chakk River) पर बना रेलवे पुल (Railway Bridge) टूट गया है. यह पुल हिमाचल प्रदेश को पंजाब (Punjab) से जोड़ता था. रेलवे के इस पुल के खंभों में दरार आने पर पहले ही ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. इससे जोगिंदरनगर-पठानकोट (Jogindernagar-Pathankot) आने जाने वाली सभी ट्रेनों पर ब्रेक लग गया था.
जानकारी के अनुसार, चक्की दरिया पर बने कई साल पुराने रेलवे पुल का एक पिलर टूटा गया. पुल के तीन पिलरों की रेलवे लाइन हवा लटकी है. पहाड़ों से तेज पानी आकर चक्की दरिया गिर रहा है जिससे पुल डैमेज हो गया. इस वजह से हिमाचल-पंजाब नैरोगेज रेलवे संपर्क पूरी तरह टूट गया है. यह पुल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के जोगिंदरनगर को पंजाब के पठानकोट से जोड़ता है.
व्यापारियों के लिए खड़ी हई दिक्कत
नैरोगेज रेलवे लाइन पर बने इस पुल के तीन खंभे कुछ दिन पहले ही अपनी जगह से खिसक गए थे. अब इसका एक पिलर पूरी तरह से टूट गया है. दो और खंभों के नुकसान होने के कारण रेलवे लाइन हवा में लटक रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नैरोगेज रेलवे लाइन के जरिये खासी तादाद में यात्री सफर करते थे. ट्रेन का किराया कम होने के कारण लोगों को काफी सहूलियत थी और ज्यादातर व्यापार भी इसी रास्ते से होता था लेकिन अब लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर बसों में सफर करना पड़ेगा. चश्मदीदों के मुताबिक, दरिया में पानी के तेज बहाव के कारण पुल आज सुबह छह बजे क्षतिग्रस्त हुआ.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)