Punjab: पंजाब के गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां गांव के एक अस्पताल में नशा छुड़ाने की दवा लेने के लिए युवाओं की लंबी क़तार लगी हुई है. लोगों का कहना है कि सुबह से लेकर शाम तक इसी तरह लंबी लाइन अस्पताल में लगती है लेकिन नशा छूट नहीं पा रहा है जिसके चलते वो बहुत परेशान हैं
लाइन में खड़े युवाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि, दवा का असर कुछ घंटो तक होता है फिर नशा चाहिये होता है. कई सालों से ले रहे हैं, छोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन नशा छूटता नहीं है. कुछ युवाओं ने बताया कि बड़ी आसानी से नशा मिल जाता है. बॉर्डर के नजदीक गांव है इसलिए बॉर्डर पार से भी आता है और अपने देश में भी मिल जाता है.
पति नशा छोड़ ही नहीं पा रहा- महिला
कुछ युवाओं के परिवार वालों ने बताया कि नशे की वजह से पूरा परिवार खराब हो गया है. घर चलाना मुश्किल हो जाता है. एक महिला ने रोते हुए बताया कि उसका पति लंबे समय से नशा करता है, छुड़ाने के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन नशा नहीं छूट रहा है. इलाज में घर के सारे गहने तक बिक गये हैं, बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इस नशे की वजह से लोगों के घर तक उजड़ गए हैं, दवा लेने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता है. सरकार इस पर काम करें नहीं तो कई परिवार इसी तरह बर्बाद हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें.