Punjab IAS Sanjay Popli: पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली (IAS Sanjay Popli) के बेटे कार्तिक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. सेक्टर-11 स्थित घर में कार्तिक ने खुद को गोली मार ली. मिली जानकारी के अनुसार संजय पोपली का बेटा कॉलेज में पढ़ता था और पिता पर दर्ज केस से परेशान था. आईएएस संजय पोपली को पिछले हफ्ते साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आज विजिलेंस टीम (Punjab Vigilence) आईएएस अधिकारी को उनके घर पर जांच के लिए लेकर गई थी तभी ऊपरी मंजिल पर पोपली के बेटे कार्तिक ने खुद को गोली मार ली. सेक्टर- 11 में विजिलेंस टीम के साथ चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) भी थी. 


आरोपी है कि आईएएस संजय पोपली ने एक ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ठेकेदार ने पोपली के खिलाफ एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत दी. ठेकेदार का आरोप था कि कांग्रेस सरकार के समय नवांशहर में सात करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू की गई थी और पोपली इसके बिलों को क्लीयर करने की एवज में एक फीसदी रिश्वत मांग रहे थे. 


विजिलेंस ब्यूरो ने पोपली को किया था गिरफ्तार


संजय पोपली को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था. पोपली के साथ उनके सहायक सचिव संदीप वत्स को भी गिरफ्तार किया गया था. विजिलेंस ने पोपली को चंडीगढ़ से और संदीप वत्स को जालंधर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने संजय पोपली के चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास पर छापेमारी की थी. मंगलवार को ये छापेमारी की गई थी. 


घर पर हुई थी छापेमारी


टीम ने परिसर की तलाशी के दौरान 7.65 एमएम के 41 राउंड, 32 बोर के 2 राउंड और 22 बोर के 30 राउंड बरामद किए गए थे. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilence) की शिकायत पर सेक्टर-11 थाने में संजय पोपली (Sanjay Popli) के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम को पोपली के घर से कई हथियार भी मिले थे. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि जो हथियार मिले हैं, वे लाइसेंसी हैं. मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Crisis: शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में ये चार प्रस्ताव हो सकते हैं पारित


Gujrat Riots 2002: गोधरा कांड का जिक्र कर बोले अमित शाह- 'मैंने 16 साल की बच्ची को उसकी मां की गोद में जिंदा जलते देखा'