चंडीगढ़ः पंजाब के जालंधर में नौ साल की नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को रविवार को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने कहा कि 39 वर्षीय पप्पू कुमार को जालंधर के रामा मंडी इलाके में बच्ची के साथ रेप करते हुए पकड़ा गया था. वह एक मजदूरी का काम करता था.
पुलिस ने बताया कि वह बच्ची के घर के पास ही रहता था और पीड़िता को बहला-फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुमार को रेप करते हुए पकड़ लिया.
जालंधर के सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य) हरसिमरत सिंह ने बताया, "मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को बुरी तरह से पीटा. घटना का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."
बीजेपी नेताओं ने ममता को लिखा खत, कहा- 'राम नाम' लें, बुरी शक्तियों का असर खत्म हो जाएगा