Punjab Election 2022: चन्नी ने सिद्धू को लगाया गले, दोनों ने राहुल से कहा- पंजाब के लिए सीएम पद का चेहरा घोषित करें
Punjab Election News: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस नए पंजाब के नक्शे से माफिया राज को हम पूरी तरह से मिटा देंगे. हमें एक नया सिस्टम बनाना पड़ेगा. हमें एक नया पंजाब खड़ा करना होगा.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के जालंधर में 'नवी सोच, नवा पंजाब' की वर्चुअल रैली में आज राहुल गांधी शामिल हुए. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से राज्य के सीएम के चेहरे का एलान करने की मांग की. सिद्धू ने कहा कि आप थोड़ा समय लें, लेकिन पंजाब को सीएम पद का चेहरा दें. सिद्धू ने कहा कि आपका फैसला सभी मानेंगे. जनता को संशय में न रखें. सिद्धू ने इस दौरान ये भी दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस 70 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस नए पंजाब के नक्शे से माफिया राज को हम पूरी तरह से मिटा देंगे. हमें एक नया सिस्टम बनाना पड़ेगा. हमें एक नया पंजाब खड़ा करना होगा. माफिया राज को खत्म कर हर साल 25 हजार करोड़ का कर्ज हम खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें एक नया सिस्टम बनाना पड़ेगा. हमें नया पंजाब खड़ा करना होगा.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 111 दिन में न सोया न सोने दिया. मुझे अभी 11 दिन मिले, पूरा समय दो, क्रांति कर दूंगा. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू मेरा बड़ा भाई है. राहुल गांधी जी आपसे विनती है, जो सही लगे उसे चेहरा घोषित कीजिए. मुझे किसी पद की चाहत नहीं है. अब दूसरी पार्टी वाले पूछते हैं कि चेहरा कौन है? चन्नी ने कहा कि किसी को भी चेहरा बनाओ. मैं उसी के लिए कैंपेन करूंगा. मुझे जो मिला, उससे ज्यादा क्या मांग सकता हूं? हमारी सरकार आनी चाहिए, लेकिन लोग चेहरा मांगते हैं. चन्नी ने भी चेहरा देने की मांग की और नवजोत सिंह सिद्धू को पास बुलाकर गले लगाया.
राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि ये सिर्फ चुनाव नहीं है, पंजाब के भविष्य का सवाल है. कांग्रेस के लिए पंजाब एक प्रतीक है, केवल एक प्रदेश नहीं है. एक सोच है, विचारधारा है. पंजाब में कहीं भी देखिए कांग्रेस की विचारधारा दिखाई देगी. दस साल मनमोहन सिंह ने देश को रास्ता दिखाया, ये आपकी देन है. बात हुई है कि आगे पंजाब का नेतृत्व कौन करेगा?
चन्नी और सिद्धू दोनों ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा? दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा उसे दूसरा व्यक्ति अपनी पूरी ताकत से मदद करेगा. अगर कांग्रेस चाहती है, कार्यकर्ता चाहता है और पंजाब चाहता है तो हम मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे, इसके लिए हम कार्यकर्ता से पूछकर फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें- Amit Shah की जाट नेताओं के साथ बैठक, BJP का Jayant Chaudhary को ऑफर देना 'मजबूरी या मास्टर स्ट्रोक'