Basketball International Academy: कहते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह उम्र नहीं देखा करते, ऐसा ही कुछ करके दिखाया है जालंधर (Jalandhar) के 15 साल के 6 फुट कद वाले तेजिंदरबीर सिंह (Tejinderbir Singh) ने. तेजिंदरबीर सिंह ने 15 साल की उम्र में एनबीए (NBA) का ट्रायल क्लियर करके सिलेक्ट हो गए हैं. बास्केटबॉल (Basketball) के खिलाड़ियों के लिए NBA बहुत बड़ा एक मुकाम है और तेजिंदरबीर ने अपनी मेहनत के साथ इस मुकाम को हासिल कर लिया. बता दें कि तेजिंदर को दो बास्केटबॉल कोच ने ट्रेनिंग (Training) दी गई है और पिता भी बास्केटबॉल के खिलाड़ी थे तो उन्होंने भी उसे मोटिवेट किया है.
इस मुकाम को हासिल करने को लेकर तेजिंदरबीर ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंच सका हूं. प्रैक्टिस को लेकर उन्होंने कहा कि कि मैं सुबह शाम तीन-तीन घंटे प्रैक्टिस करता था और मेरे कोच ने मुझे हमेशा सही टेक्निक सिखाई जिस वजह से आज मैं यहां तक पहुंच सका हूं. मेरे पिता का सपना भी था कि मैं बास्केटबॉल प्लेयर बनूं और आज कहीं ना कहीं मैं उनका सपना पूरा कर रहा हूं.
छोटी उम्र लेकिन जज्बा बड़ा है
इसको लेकर कोच इंस्पेक्टर गुरकिरपाल ढिल्लो ने कहा कि किसी भी टीम के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है और इस लड़के में अनुशासन पूरी तरह से है. जिस वजह से इतनी छोटी उम्र में रहकर इस मुकाम पर पहुंच सका है और इसमें पहले दिन से ही वह जज्बा दिखाई देता है कि यह भारत का नाम रोशन करेगा. प्रैक्टिस को लेकर उन्होंने कहा कि बाकी खेलों की तरह इसमें भी खास तकनीक होती है जो इसको रोज सिखाई जाती हैं, ताकि अपना खेल ओर बेहतर कर सके.
‘एक दिन बहुत बड़े मुकाम पहुंचेगा’
दूसरे कोच भूपेंद्र सिंह (Bhpendra Singh) ने कहा कि पहले दिन से मैं इसमें देख रहा हूं इसको जो भी टेक्निक (Technique) सिखाई जा रही है वह यह बहुत जल्दी सीख रहा है और उसको अच्छी तरीके से कर रहा है, यह काबिलियत बताती है कि एक दिन यह बहुत बड़े मुकाम तक पहुंचेगा और आज इसने यह बात साबित भी कर दिया है कि हौसले बुलंद हो तो इंसान कोई भी लक्ष्य हासिल कर लेता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को रूस में जेल, ड्रग्स तस्करी में मिली सजा
ये भी पढ़ें: Watch: हवा में उछालकर महिला ने बनाए गोबर के उपले, यूजर्स ने दिया बास्केटबॉल टीम में खेलने का सुझाव