चंडीगढ़: पंजाब की खन्ना पुलिस ने 6 व्यक्तियों से 9 करोड़ 66 लाख 61 हज़ार 700 रुपये बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा, पकड़ी गई राशि और गाड़ियां आयकर के हवाले कर दिया गया है. खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में चर्च का एक पादरी भी शामिल है.
एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा, ''पकड़े गए छह लोगों में एंथनी-जालंधर के निवासी, रचपाल सिंह- भीखीविंड निवासी, अशोक कुमार-बिलासपुर निवासी, हरपाल सिंह- जांलधर के निवासी, रविंद्र लिंगायत और शिवांगी लिंगायत मुंबई के निवासी हैं.''
उन्होंने कहा कि 9,66,61,700 की रकम तीन गाड़ियों से रोजाना की नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ी. खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया ने कहा कि 6 लोग भी पकड़े गए हैं.