Amarinder Singh Meets BJP Leader: गठबंधन के एलान के बाद कैप्टन अमरिंदर ने BJP के इस बड़े नेता से की मुलाकात, साथ में किया लंच
Captain Amarinder Singh Meets BJP Leader: अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी के इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ लंच पर मुलाकात की.
![Amarinder Singh Meets BJP Leader: गठबंधन के एलान के बाद कैप्टन अमरिंदर ने BJP के इस बड़े नेता से की मुलाकात, साथ में किया लंच Punjab Lok Congress founder Capt Amarinder Singh Meeting BJP Gajendra Singh Shekhawat Amarinder Singh Meets BJP Leader: गठबंधन के एलान के बाद कैप्टन अमरिंदर ने BJP के इस बड़े नेता से की मुलाकात, साथ में किया लंच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/17c4008163dec5ff9aac79c5dd07fa7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amarinder Singh Meets Gajendra Singh Shekhawat: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर ने इस दौरान शेखावत के साथ खाना भी खाया. दोनों नेताओं की ये मुलाकात सिसवान के मोहिंदर बाग में हुई.
इस मुलाकात को लेकर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के पंजाब चुनाव के इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत से अपने आवास पर मुलाकात की."
Met with Union Minister for Jal Shakti & @BJP4India election Incharge for Punjab Gajendra Singh Shekhawat
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 7, 2021
ji at my residence today. @gssjodhpur pic.twitter.com/iXXBcsjZgh
मुलाकात पर क्या बोले कैप्टन
मोहाली में अपने घर पर गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणी अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है. इस मुलाकात से पहले पंजाब बीजेपी की अहम मीटिंग चंडीगढ़ में एक एक निजी होटल में हुई, जिसमें चुनावों को लेकर चर्चा हुई.
अमरिंदर सिंह गठबंधन का कर चुके हैं एलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के दल के साथ मिलकर राज्य चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर अगले साल पंजाब में सरकार बनाएगी. उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात का एलान किया. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह को सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी पार्टी बना ली थी.
अमरिंदर सिंह ने कहा था, “और ढींडसा साहब के साथ सीटों पर समझौता करके हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में हम जीतेंगे... हम अगली सरकार बनाएंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह और ढींडसा के साथ गठबंधन करने के वास्ते बातचीत कर रही है.
संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)