Amarinder Singh Meets Gajendra Singh Shekhawat: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर ने इस दौरान शेखावत के साथ खाना भी खाया. दोनों नेताओं की ये मुलाकात सिसवान के मोहिंदर बाग में हुई.


इस मुलाकात को लेकर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के पंजाब चुनाव के इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत से अपने आवास पर मुलाकात की." 


 






मुलाकात पर क्या बोले कैप्टन


मोहाली में अपने घर पर गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणी अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है. इस मुलाकात से पहले पंजाब बीजेपी की अहम मीटिंग चंडीगढ़ में एक एक निजी होटल में हुई, जिसमें चुनावों को लेकर चर्चा हुई.


अमरिंदर सिंह गठबंधन का कर चुके हैं एलान


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के दल के साथ मिलकर राज्य चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर अगले साल पंजाब में सरकार बनाएगी.  उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात का एलान किया. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह को सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. 


अमरिंदर सिंह ने कहा था, “और ढींडसा साहब के साथ सीटों पर समझौता करके हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में हम जीतेंगे... हम अगली सरकार बनाएंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह और ढींडसा के साथ गठबंधन करने के वास्ते बातचीत कर रही है.


संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं


आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट Loksabha में दिखाकर बरसे Rahul Gandhi, बोले- Modi सरकार दे मुआवजा