Ludhiana Fire: पंजाब के लुधियाना में स्थित ऊन के गोदाम मंगलवार (15 नवंबर) को भयंकर आग लग गई. आग लगने की वजह से गोदाम में रखा लाखों का माल और साथ में एक स्विफ्ट कार जलकर राख हो गई. ये आग लगने वाली घटना शहर के मायापुरी इलाके की है. सुभाष नगर टावर लाइन नंबर 2 में  वूलन होजरी के गोदाम में आग लग गई. अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.

घटना सुबह तीन बजे की है, जब इलाके के लोगों ने जैसे ही देखा कि गोदाम से बाहर आग की लंबी-लंबी लपटें बाहर आ रही है, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. सूचना मिलने तक वहां मौजूद 3 वूलन गोदामों में भीषण आग लगी चुकी थी. आस-पास के लोगों ने बताया कि, गोदाम के छत पर दस-ग्यारह सिलेंडर पड़े हैं.


फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची
फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद देर से पहुंची, जिसकी वजह से लोगों ने फायर ब्रिगेड का इंतजार न करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. लोग खुद भी पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे. देखते ही देखते आग बढ़ गई. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. अभी तक करीब 7 से 8 गाड़ियां फायर ब्रिगेड के लग चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग इतनी भयंकर लगी है कि कई किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं शहर में नजर आ रहा है.


पुलिस भी पहुंची
न्यू मायापुरी सुभाष नगर गली नंबर 2 इलाके वाले घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. आग की लपटें धीरे-धीरे अपने आस-पास वाली इमारतों को भी चपेट में ले रही है. ऊन वेस्ट का गोदाम होने के कारण आग थम नहीं रही. आग लगने से इलाका में भी अफरा-तफरी मची हुई है. आग इतनी भीषण है कि अभी तक उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने की आफताब के लिए इस सजा की मांग, दिल्ली पुलिस पर जताया भरोसा