Gangster Amritraj Arrested: पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने कत्ल, धोखाधड़ी और लूट के आरोपी और कथित बदमाश अमृतराज (Gangster Amritraj) को मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी के मुताबिक, पीछा करते वक्त आरोपी ने भी पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. जख्मी आरोपी को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने दी ये जानकारी
लुधियाना में पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू जानकारी दी कि पुलिस को आरोपी के आरके रोड के पास होने की जानकारी मिली थी. आरोपी काले रंग फॉरच्यूनर कार में सवार था. पुलिस ने आरोपी की कार का पीछा किया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और फरार होने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी ने गाड़ी से उतरते हुए पुलिस पर गोली चलाई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली जा लगी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
बीजेपी नेता का बेटा भी गिरफ्तार
कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस को आरोपी अमृतराज की लंबे समय से तलाश थी. लुधियाना के एक पेट्रोल पंप और एटीएम पर हुई लूट के मामले में पुलिस इसकी तलाश में दबिश दे रही थी.
पुलिस आरोपी के एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतराज का साथी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल का बेटा उदय सिंह ग्रेवाल है, जिसे पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद अमृतराज की धर-पकड़ के लिए शिकंजा कसा गया था.
इस वारदात को लेकर हुई अमृतराज की गिरफ्तारी
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक, इसी महीने के शुरुआत (6 नवंबर) में फोकल प्वॉइंट इलाके के एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की गई थी, इसके बाद कोहाड़ा चौक के एक एटीएम पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. पुलिस ने जांच में पाया कि उदय सिंह ग्रेवाल और उसके साथी अमृतराज वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस ने आरोपी अमृतराज की फॉरच्यूनर कार भी जब्त कर ली है. कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अमृतराज जमानत पर जेल से बाहर आया था. उस पर हत्या का मामला चल रहा है.
अमृतरात को दबोचने के लिए जिस पुलिस टीम को लगाया गया था, उसमें आईपीएस अधिकारी तुषार गुप्ता, सीआईए टू के इंचार्ज बेअंत जुनेजा और मोती नगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Exclusive: हिंदू राष्ट्र से लेकर समान नागरिक संहिता तक... हिमंता बिस्वा सरमा ने दिए तमाम सवालों के जवाब