Punjab Congress: पंजाब महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष (Punjab Mahila Congress President) बलवीर रानी सोढ़ी (Balveer Rani Sodhi) ने 'पारिवारिक परिस्थितियों' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेज दिया है. सोढ़ी ने पत्र में लिखा, “कृपया मुझे पद से मुक्त करें क्योंकि मैं अपनी पारिवारिक परिस्थितियों की मजबूरी के कारण पद पर बने रहने में असमर्थ हूं.”


हालांकि, सोढ़ी ने आश्वासन दिया कि वह पार्टी के प्रति वफादार रहेंगी. बलवीर रानी सोढ़ी ने कहा है, “मैं पार्टी की एक वफादार सिपाही हूं और पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे सौंपे गए किसी भी कर्तव्य का पालन करूंगी.”


सोढ़ी ने कहा- मेरा किसी से कोई मतभेद नहीं


उन्होंने अपने इस्तीफे की प्रतियां पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा को भी भेजी हैं. बता दें कि 7 सितंबर को देश भर में कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू होने वाली है और उससे पहले उन्होंने ये इस्तीफा दिया है. ये पूछे जाने पर कि क्या पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग के साथ उनका कोई मतभेद था, तो सोढ़ी ने इससे इनकार कर दिया. सोढ़ी ने कहा, “मेरा राजा वाडिंग से कोई मतभेद नहीं है और मैंने अपनी पारिवारिक मजबूरियों के कारण ही इस्तीफा दिया है.” उन्होंने पार्टी छोड़ने की संभावना से जुड़े  सवालों को भी खारिज कर दिया है.


कौन हैं बलवीर रानी सोढ़ी?


विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस हाईकमान ने बलवीर रानी सोढ़ी को पंजाब महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था. सोढ़ी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पार्टी का टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई थी और महिलाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाकर महिला विंग को ही भंग करने की मांग कर दी थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद तक उनसे नहीं मिलते हैं. बलवीर रानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा सोढ़ी की पत्नी हैं. साल 2012 विधानसभा के चुनावों में फगवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर उनके पति राजा सोढ़ी ने चुनाव लड़ा था.


कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा साथ


कांग्रेस के कई नेता अचानक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. जिसमें कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद कहा जा रहा है कि वे अपनी नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नए सिरे से अपनी नई पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया है. आजाद के इस्तीफे के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी और आजाद के खेमे में चले गए हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी हिमाचल कांग्रेस की अभियान समिति से इस्तीफा दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


India Bangladesh Relation: भारत-बांग्लादेश के बीच हुए ये 7 समझौते, पीएम मोदी बोले- चरमपंथी ताकतों का सामना करेंगे


BMC Election: 'बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी BMC चुनाव', देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा