Punjab Lumpy Virus: देश में फैले संक्रमण (Virus) ने अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों (Castles) को भी अपनी चपेट में ले लिया है. पहले कोरोना वायरस (Corona Virus) फिर मंकीपॉक्स (Monkeypox) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं तो अब देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (Lumpy Virus) तेजी से फैल रहा है. ये वायरस गाय (Cows) और भैसों (Buffaloes) में अपनी चपेट में ले रहा है. इसका रोकथाम के लिए सरकारें तेजी से काम कर रही हैं.


इसी क्रम में पंजाब में सरकार ने राज्य के पशुपालन विभाग को गौशालाओं में तीन दिन के अंदर सभी मवेशियों का टीकाकरण करने का आदेश दिया है. पंजाब में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने तीन मंत्रियों की एक टीम बनाई है जिसमें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हैं.


मिशन मोड में काम करने के आदेश


इन मंत्रियों ने आदेश दिया है कि पशुओं को राहत देने के लिए टीकाकरण का काम मिशन मोड पर किया जाए. आदेश के तहत हर दिन 50 हजार पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस मामले पर मंत्रियों की टीम ने कहा कि हमें इस आपदा से सख्ती से निपटना होगा और इस मामले में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश


इसके साथ ही इस टीम ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों (Employees) को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पशुओं (Cattle) का समय पर इलाज (Treatment) सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द की जाएं. इसके अलावा जरूरत के मुताबिक जेनरिक दवाओं (Generic Medicines) का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा है. प्रमुख सचिव विकास प्रताप (Vikas Pratap) ने मंत्रियों को अवगत कराया है कि अब तक पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) को टीके की 6.86 लाख खुराक मिल चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: लंपी वायरस के खतरे से निपटने के लिए पंजाब सरकार का फैसला, GoM का किया गठन


ये भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: क्या देसी उपायों से भी ठीक हो सकता है लंपी त्वचा रोग, बाड़मेर से सामने आया सफल इलाज का किस्सा